प्रशांत किशोर का नाम सुनते ही भड़क गए ललन सिंह, कहा – कौन हैं प्रशांत किशोर…..

Patna : बिहार में सियासी जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद पर लगातार हमला बोलते रहते हैं. जन सुराज यात्रा के दौरान पीके हर दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार को घेरने का काम कर रहे हैं. पीके ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी से 17 सीट जदयू को दिलवाया था लेकिन अब जदयू ने कह दिया है कि प्रशांत किशोर को तो वह जानते ही नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीके के इशारों पर कहा कि वह किसी प्रशांत किशोर को नहीं जानते प्रशांत किशोर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिस पर कुछ कहा जाए. पीके को जदयू नोटिस में नहीं लेती है.
बता दे चुनावी रणनीतिकार से नेता बने पीके का नाम सुनते ही आजकल जदयू के नेता काफी भड़क उठते हैं. आज जब जययू के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी की ललन सिंह से मीडिया ने प्रशांत किशोर के दावे से जुड़ा सवाल पूछा तो ललन सिंह भड़क उठे और उन्होंने कहा कि कौन है प्रशांत किशोर….छोड़िए ना उसको.. कौन है प्रशांत किशोर.. यह आप जानिए उनसे जाकर पूछिए.. पीके को हम लोग नोटिस में नहीं लेते हैं.
लालू समर्थकों के लिए खुशखबरी, जल्द पटना आएंगे लालू यादव…..
आपको याद होगा इससे पहले भी उमेश कुशवाहा पीके का नाम सुनकर भड़क गए थे और कहा था कि पीके का जो रोजगार है उसे आगे बढ़ाये, राजनीति करना उसके बस की चीज नहीं है. पीके के हमला करने से क्या ही हो जाएगा. जदयू की सेहत पर उनके हमले का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. पीके है क्या जो उसे इतनी तवज्जो दी जा रही है. विपक्ष के नेता बोलते हैं तो कुछ बात भी समझ में आती है, लेकिन प्रशांत किशोर कौन है जिस के बयान पर हम अपनी प्रतिक्रिया दें.