जीतन राम मांझी ने फिर दिया विवादित बयान, कहा – हिंदू बनकर भी नहीं मिली आजादी…..

GAYA: अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. जी हां मांझी ने कहा है कि हिंदू बनकर भी 75 साल से हम गुलाम ही हैं. हिंदुत्व कार्ड को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से जात पात के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास करती रही लेकिन अब उनका हिंदू कार्ड बिल्कुल नहीं चलने वाला. साथ ही उन्होंने कहा कि हम मनुवादियों का विरोध करते हैं और अंबेडकर के साथ चलते हैं.
आपको बता दें पूर्व सीएम और हम के संरक्षण जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को गया में अपने आवास पर कहा कि हिंदू बन कर भी पिछले 75 साल से हम लोग गुलाम बनते चले आ रहे हैं. जाति और धर्म के नाम पर लंबे समय से हमारे साथ भेदभाव किया जाता रहा है. लेकिन बीजेपी का अब हिंदू कार्ड नहीं चलने वाला है. मांझी ने यह भी कहा कि हमारे यहां पंडित ठीक ढंग से पूजा-पाठ नहीं करा पाते हैं और ना ही खाना खाते हैं. जो कराता भी है तो वह शराब पीता है, और मांस खाता है, ऐसे पंडितों का विरोध करते हैं हम.
यह भी पढ़े : गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म,…
साथ ही जीतन राम मांझी ने यह दावा किया कि गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित हो चुकी है. दोनों ही सीटों से महागठबंधन के उम्मीदवार की ही जीत होनी तय है. आगे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा पाए. वहीं मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने की भी चर्चा करते हुए कहा कि चोट लगने की वजह से नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं जा पाए. लेकिन दोनों ही सीटों से महागठबंधन चुनाव जीत रही है.