अश्विनी चौबे के बयान को लेकर जदयू ने किया पलटवार, कुशवाहा ने कहा अश्विनी चौबे की मानसिक हालात नहीं है ठीक……

Bihar : जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष यानी की उमेश कुशवाहा ने भारत सरकार के मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे पर जोरदार हमला किया है. जी हां कुशवाहा ने बातों ही बातों में केंद्रीय मंत्री की मानसिक हालात पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. और सन्यास लेने तक की सलाह दे डाली है. इसके साथ ही कुशवाहा ने इनकी उम्र पर भी तंज कसा है.
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए यह तक कह डाला कि नीतीश कुमार नपुंसक है, और उनके ही कारण बिहार भी नपुंसकता का शिकार हो रहा है. बिहार में एक बार फिर से जंगलराज लौट आया है. अपराध अपने चरम सीमा पर है लेकिन CM अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं. जिसके बाद अब जदयू की तरफ से केंद्रीय मंत्री के इन आरोपों का करारा जवाब दिया गया है.
जदयू ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा CM को नपुंसक बोलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें तो ऐसा लगता है कि अश्विनी चौबे की उम्र काफी अधिक हो गई है इसलिए उलूल-जुलूल बातें करते रहते हैं. वह खुद एक बड़े पद पर बैठे हैं बावजूद इसके इस तरह का बयान दे रहे हैं. हम इस बयान की घोर निंदा करते हैं.
यह भी पढ़े :
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि भाजपा हताश और चिंतित हो गई है. इसलिए उनके जो बड़े नेता है वह कुछ भी अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं. जिसका कहीं से भी कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे की मानसिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें घर के अंदर ही एक कमरे में रहने की आवश्यकता है साथ हीं कुशवाहा ने चौबे को सलाह देते हुए कहा कि उनकी उम्र हो गई है इसलिए उनको राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. उनको अब आराम से खुद का इलाज करवाना चाहिए.