प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर JDU ने ऐलान नहीं किया उम्मीदवार का नाम, ललन सिंह बोले- मुझे कुछ पता नहीं…

PATNA: राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के अंदर का खेला दिलचस्प होता जा रहा है. जेडीयू आज यानी रविवार को शाम 4 बजे राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के नाम का एलान करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था. पूरी मीडिया 5 बजे तक इंतजार करती रही. वहीं पार्टी ऑफिस में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे. वे बंद कमरे में बैठे रहे. शाम 5 बजे ललन सिंह अचानक से पार्टी ऑफिस से निकल गये. मीडिया ने पूछा कि कौन जा रहा है राज्यसभा. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोले-मुझे खुद ही पता नहीं कि राज्यसभा में कौन उम्मीदवार होगा.
यह चर्चा आम है कि जेडीयू इस चुनाव में मौजूदा केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काटने वाली है. सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है. नीतीश कुमार के आवास पर लगातार गुप्त बैठकें हुई औऱ फिर ये ऐलान किया गया कि रविवार 29 मई को शाम चार बजे जेडीयू की प्रेस कांफ्रेंस होगी. प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जायेगा. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगभग साढ़े तीन बजे ही आ पहुंचे थे. उनके समर्थक कार्यालय परिसर में ही दावा करने में लगे थे कि आरसीपी बाबू गये. लेकिन ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू कार्यालय के कमरे में जा बैठे.

वहीं बाहर प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार कह रहे थे कि पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार दमदार, शानदार और जानदार होगा. नीरज कुमार ललन सिंह के खास माने जाते हैं. मीडिया के लोग नीरज कुमार से पूछ रहे थे कि आपकी पार्टी में कौन है जो दमदार, शानदार औऱ जानदार है. लेकिन नीरज नाम नहीं बता रहे थे. वैसे उनका इशारा भी यही था कि आरसीपी बाबू गये. लेकिन सारे कयासों पर पानी तब फिर गया जब ललन सिंह अचानक पार्टी ऑफिस से बाहर निकले औऱ गाड़ी में बैठ कर निकल गये. उसी दौरान मीडिया ने उन्हें घेरा. ललन सिंह बोले-जब उम्मीदवार तय हो जायेगा तो आपको बता दिया जायेगा. अभी तो मुझे ही उम्मीदवार का नाम नहीं मालूम है. मीडिया के लोग पूछ रहे थे कि जब नाम ही नहीं मालूम तो फिर प्रेस कांफ्रेंस क्यों बुलायी थी. ललन सिंह इस सवाल का जवाब दिये बगैर रवाना हो गये.
दिलचस्प बात ये भी है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन समाप्त होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. 31 मई को बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. 29 मई बीत चुका है और जेडीयू अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर पाया है. राज्यसभा चुनाव का नामांकन शुरू होने से पहले ही जेडीयू ने एक औऱ ड्रामा किया था. पहली दफे जेडीयू के मंत्रियों-विधायकों की बैठक हुई और उसमें प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने का अधिकार दे दिया गया. फिर भी उम्मीदवार न चुन पाना चर्चा का विषय बना है.