जगदानंद सिंह ने कहा नीतीश को बनाएंगे PM, CM में प्रधानमंत्री बनने की है काबिलियत…..

Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार उनकी ही पार्टी के लोग द्वारा प्रधानमंत्री का चेहरा बताया गया है. कई सहयोगी दलों ने भी कहा था कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी काबिलियत है. अब इस लिस्ट में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है. बिहार में सियासी खींचतान के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष यानी कि जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. जगदा बाबू ने कहा कि गुजरात के लोग जैसे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे. ठीक उसी तरह बिहार के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़े : बिहार के शान ईशान किसन ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, बांग्लादेशी बॉलरों की हवा की टाइट…
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की चर्चा पहले भी कई बार हो चुकी है. लेकिन अब जगदानंद सिंह ने कह दिया कि हमारी पार्टी से लेकर राज्यों की जनता तक यही चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बने नीतीश कुमार में बहुत सारी काबिलियत मौजूद है. जो एक प्रधानमंत्री में होनी चाहिए. साथ हीं उन्होंने कहा कि गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है. लेकिन बिहार के पास कुल 40 सीट है तो हमारे राज्य का व्यक्ति क्यों नहीं प्रधानमंत्री बन सकता.
बता दे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अब 11 विपक्षी पार्टियों को यह तय करना है कि वह किसके नेतृत्व में रहकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोगों ने तो यह तय कर लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेंगे. बिहार से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा महागठबंधन के तरफ से बताया गया है. इससे पहले भी कई सहयोगी दलों ने ऐसी चर्चा की थी कि नीतीश कुमार पीएम बनने की काबिलियत रखते हैं.