वनडे में पहला शतक बनाने से चूके ईशान किशन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया….

0
Spread the love

Desk: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रांची में वनडे का मुकाबला खेला जा रहा है. रांची के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम इस वक्त लक्ष्य के बेहद ही करीब नजर आ रही है. भारतीय टीम के 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे. लेकिन बाद में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार साझेदारी करते हुए भारत की टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया है.

यह भी पढ़े : टेंशन से श्याम रजक की बिगड़ी तबियत, बेहोशी की हालत में ले जाया गया अस्पताल…

बता दे इस वनडे मुकाबले में पटना के ईशान किशन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 93 रन बनाए हैं. ईशान की वन डे में शतक से केवल 7 रन पहले आउट हो गए वरना वह वनडे इंटरनेशनल का पहला शतक आज लगा लेते. ईशान किशन ने जब बल्लेबाजी करना शुरू किया तो उस वक्त भारतीय टीम की स्थिति बहुत ही खराब थी. लेकिन उन्होंने धैर्य वाली पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर के साथ शानदार विकेट की साझेदारी की और अपनी पारी के दौरान इशान किशन ने कई छक्के भी जड़े.

वहीं इस मैच में इंडिया ने 25 बॉल के रहते ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. और 1-1 के स्कोर के साथ फिलहाल मैच टाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *