रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया उद्योग विभाग का अधिकारी…….

Muzaffarpur: इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. जहां निगरानी विभाग की टीम ने उद्योग विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जी हां आपको बता दें पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची निगरानी की टीम ने जिला उद्योग केंद्र में अपनी यह कार्रवाई की है. आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई. बता दे जिला उद्योग केंद्र में निगरानी की इस कार्रवाई से उद्योग विभाग के अन्य कर्मियों में काफी हड़कंप मच गया है.
क्या बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग में मुजफ्फरपुर में तैनात अधिकारी हरीश कुमार एक शख्स से काम कराने के बदले ₹20000 रिश्वत ले रहे थे इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. पीड़ित शख्स ने अधिकारी के रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी जांच में निगरानी विभाग की टीम ने मामले को सही पाया और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
स्थापना दिवस मना कर कुढ़नी में प्रचार करेंगे चिराग……
जानकारी के अनुसार करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले नितेश चंद रंजन ने बीते 17 नवंबर को जिला उद्योग केंद्र बेला के उद्योग विस्तार पदाधिकारी हरीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की दूसरी किस्त का भुगतान करने के बदले में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है इसके बाद जिगरा नहीं ने आरोप को सही पाते हुए बुधवार को एक जाल बिछाते हुए आरोपी अधिकारी को रिश्वत के पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.