INDIA vs SA ODI : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा मुकाबला, रांची में होगी भिड़ंत…

Desk: टीम इंडिया के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. दरअसल आज इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका की टीम से होने वाला है दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज यानी कि रविवार को दूसरा मुकाबला है जो कि रांची में खेला जाएगा. बात अगर पहले मुकाबले की करे तो टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया को खुद को साबित करने के लिए यह दूसरा मुकाबला है.
बता दे पहले मुकाबले में टीम इंडिया के हाथ में निराशा आई थी ऐसे में सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में अच्छे से खेलना होगा दरअसल दीपक चाहर पीठ में तकलीफ आने की वजह से पहले ही दोनों टेस्ट में बाहर निकल चुके हैं. बीसीसीआई ने दीपक चाहर की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में रिप्लेस कर दिया है मोहम्मद सिराज और आवेश खान अब तक प्रभावित करने में बिल्कुल भी नाकाम रहे हैं पहले मुकाबले की बात करें तो रवि बिश्नोई भी काफी महंगे साबित हुए थे ऐसे में स्पिन ऑलराउंडर शहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका इस मैच में मिल सकता है.
यह भी पढ़े : सुशील मोदी का नीतीश पर करारा हमला, बीजेपी जब सरकार में थी तभी अतिपिछड़ों को मिला आरक्षण…
भारत की ओर से जो खिलाड़ी आज मैच खेलेंगे उनमें शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजक पाटीदार, शहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी शामिल है.
वही बात अगर साउथ अफ्रीका की करे तो साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, डेविड मिलर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो को टीम में खेलने का मौका मिला है.