T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम के खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, इनको मिली जगह…

0
Spread the love

Desk: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर कर दी है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम के खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और हर्ष पटेल की फिर से वापसी हुई है. जबकि लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिल गई है.

वहीं रोहित शर्मा इस टीम के कैप्टन होंगे. जबकि केएल राहुल उप कप्तान की भूमिका में रहेंगें. इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह इस टीम के हिस्सा है. वही मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चहर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.

यह भी पढ़े : प्रशांत किशोर ने जोर का झटका नीतीश को धीरे से दिया…

बता दे एशिया कप में हारने के बाद टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप से काफी उम्मीदें है. और इसके लिए बेस्ट पेस बैटरी को सामने लाने की कोशिश की गई है. बीसीसीआई ने 2022 T20 वर्ल्ड कप की टीम में चार तेज गेंदबाजों को भी रखा है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल है. वहीं इस टीम में रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिन विभाग को संभालेंगे. साथ ही टीम इंडिया में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही दीपक हुड्डा भी उस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *