IND vs ENG: 90 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार एक मैच में बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड….

0
Spread the love

Desk: टेस्ट मैच चल रहा है और टीम इंडिया  ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है. जी हाँ तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं. टीम की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है. इस मैदान पर कभी भी कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 रन नहीं बना सकी है. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है. मैच में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी शतकीय पारी खेली. जवाब में जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड ने 284 रन बनाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. इस मैच में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए. यह टीम के 90 साल के टेस्ट इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन है. तो आइए इन रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

पहला: बता दे पहली पारी में ऋषभ पंत ने 146 और रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाए. इससे पहले इस मैदान पर  कभी भी एक मैच में भारतीय खिलाडियों ने 2 शतक नहीं लगाए थे. बतौर खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन ने इस मुकाबले से पहले शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़े : जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ….

दूसरा: वहीं पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की. यह इंग्लैंड में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले पंत और राहुल ने 2018 में ओवल में 204 रन की बेस्ट साझेदारी की थी.

तीसरा: मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में अपने बल्ले से 29 रन बनाए. उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. यह एक ओवर में सबसे अधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ब्रायन लारा ने बल्ले से 28 रन बनाए थे.

चौथा: बुमराह ने एजबेस्टन में पहली पारी में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 31 रन की पारी खेली. यह इस मैदान पर नंबर-10 पर किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है.

पांचवां: इंग्लैंड की पहली पारी के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके. मौजूदा 5 मैचों की सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अब तक 71 विकेट ले चुके हैं. यह द्विपक्षीय सीरीज में उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. इससे पहले तेज गेंदबाजों को कभी भी 61 से अधिक विकेट नहीं मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *