2024 में चिराग और मुकेश सहनी को पीछे छोड़ माली ने खेल दिया बड़ा दाव !
desk : 2024 का लोकसभा चुनाव होने वाला हैं. और इस चुनाव से पहले तमाम पार्टी अपने आप को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. जो गठबंधन में है. वह गठबंधन भी चाहती है कि हम अपने आप को मजबूत कर ले. छोटी बड़ी पार्टियों को अपने गठबंधन में शामिल करें. ताकी हमारा गठबंधन मजबूत हो. एक भी वोट इधर उधर ना हो. अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में दो गठबंधन है एनडीए और महागठबंधन. बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही वहीं दूसरी तरफ भाजपा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अपने आप को मजबूत करने में लगी है.

तमाम बड़े दल, छोटे दलको अपनी तरफ आकर्षित करने में लगा हुआ है और कहीं ना कहीं भाजपा की यह रणनीति सही साबित भी हो रही है. जहां एक तरफ चिराग पासवान मुकेश सहनी, उपेंद्र कुशवाहा अपने आप को भाजपा के साथ करने में लगे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी कुमार माली शुरू से ही यह दावा कर रहे हैं कि वह भाजपा के साथ है., और देखने को यह मिला भी. बिहार में हुए तमाम उपचुनाव में पृथ्वी कुमार माली के समर्थन से भाजपा को फायदा जो हो रहा हैं. कई जगहों पर माली समाज का पूरा वोट भाजपा को मिला. इसकी वजह से भाजपा की जीत भी हुईं और अब भाजपा के तमाम नेता यह समझ गए हैं कि पृथ्वी कुमार माली को अपने साथ रखने में ही भलाई है. लेकिन मुकेश सहनी चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा अपने आपको भाजपा के साथ सेट करने में लगे हुए और भाजपा भी चाहती है कि यह लोग जो अपने समाज पर एक अच्छी पकड़ रखते हैं, वह हमारे साथ आ जाए.
अगर हम बात करें चिराग पासवान की तो पासवान समाज में इनकी अच्छी पकड़ है. फिर उपेंद्र कुशवाहा कि कुशवाहा समाज में अच्छी पकड़ है. अब बच्चे पृथ्वी कुमार माली तो पृथ्वी कुमार माली का माली समाज के साथ-साथ कुशवाहा समाज पर भी अच्छी पकड़ है. इसीलिए भाजपा पृथ्वी कुमार माली को भी खूब तवज्जो दे रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों में से 3 सीट पर पृथ्वी कुमार माली की पार्टी भारतीय जन परिवार पार्टी यहां से चुनाव लड़ेगी. अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि विधानसभा के तमाम उपचुनाव में पृथ्वी कुमार माली ने तो भाजपा को मजबूत किया हैं. अब लोकसभा में भजपा को औऱ कितना मजबूत करते हैं.