मकान का सपना देख रहा था पति, पत्नी प्रेमी के साथ पैसा लेकर हो गई फरार…

Rohtas: खबर रोहतास से आ रही है. जहां एक तरफ भोलाभाला पति पक्के मकान बनाने का सपना देख रहा था, वहीं दूसरी ओर उसकी पत्नी पीएम आवास के तहत मिली राशि को लेकर अपने प्रेमी और बच्चों के साथ फरार हो गई. वहीं पति अपनी पत्नी को उसके रिश्तेदारों के घर पर महीनों तक ढूंढने के बाद, थक हार कर इसकी शिकायत थाने में किया है.
बता दे, यह मामला जिले के करगहर का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तुलसी राम अपना पक्का घर बनवा रहा है. आवास योजना की किस्त पत्नी के बैंक अकाउंट में आया था. इसी का फायदा उठाकर पत्नी रुपए और 4 बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि प्रेमी भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं. दोनों का भी घर आसपास ही है.
दरअसल करगहर प्रखंड के ग्राम पंचायत करगहर गांव के तुलसी राम की पत्नी इंद्री देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी के रूप में चयनित किया गया था. जिसके बाद उसके खाते में आवास योजना की पहली किस्त 45 हजार आयी थी. इसी दौरान इंद्री देवी अपने प्रेमी पिंटू राम के साथ अपने 4 बच्चों को लेकर भाग गई.

तुलसी राम ने बताया कि 90 हजार रुपए लेकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है. पिंटू के परिवार वाले आवास योजना का काम करा रहे हैं. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि लाभार्थी को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा अगर जल्द ही आवास निर्माण का कार्य नहीं कराया जाएगा तो लाभार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं करगहर के थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद का कहना कि पीड़ित पति के आवेदन के बाद कार्रवाई की जा रही है.