हम नेता दानिश रिजवान हुए गिरफ्तार, सुषमा बड़ाइक को गोली मारने का आरोप……

Patna : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ आपको बता दें झारखंड पुलिस ने जीतन राम मांझी की पार्टी यानी कि हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे दानिश रिजवान पर रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाईक को गोली मारने का आरोप था.
झारखंड के रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास पिछले महीनों चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. तब इस मामले में महिला ने हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरोपी बनाया था. अब इसी मामले में रांची से आई पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपित हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है.
दानिश रिजवान आरा टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला के रहने वाले हैं रांची से आई पुलिस टीम ने टाउन थाना के सहयोग से आरा कोर्ट के पास से हम प्रवक्ता को गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दानिश को ले जाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इधर हम नेता की गिरफ्तारी को लेकर काफी खलबली मची रही.
बता देत पिछले 13 दिसंबर 2022 को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सहजानंद चौक के पास से हाईकोर्ट जा रही है सुषमा बढ़ाई को दो गोलियां चला कर फरार हो गए थे. गंभीर हालत में घायल सुषमा को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी मामले में झारखंड पुलिस ने अब आरा से दानिश रिजवान को गिरफ्तार किया है.