कैसे जाने कि आप प्यार मे है…

0
Spread the love

Desk: प्यार एक ऐसा एहसास है जो कि हर किसी को अपनी जिंदगी में एक ना एक बार जरूर होता है. हर किसी का अरमान भी यही होता है कि जिंदगी में एक ऐसा जीवन साथी उसे मिल जाए जो कि उसे हमेशा सच्चा प्यार करे लेकिन कमाल की बात यह है कि किसी शख्स के बहुत अच्छा लगने के बाद भी हम यह पता नहीं कर पाते हैं कि हमें उससे प्यार है या नहीं. किसी लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार आखिर क्या है किसी-किसी को समझ नहीं आता. एक लड़का और एक लड़की एक साथ समय बिताकर खुश रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा साथ रहने के बहाने ढूंढते रहते हैं. लेकिन वह अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें प्यार हुआ है या नहीं. प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को, कही भी, कैसे भी हो जाए यह किसी को पता नहीं चलता. तो आइए आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे पहचाने कि आपको प्यार हो गया है.

अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जो आपको 1 दिन भी दिखाई ना दे तो आपके दिल में कई तरह की बातें आने लगती हैं. जिनसे आपका दिल बेचैन होने लगता है. तो इसका मतलब है कि आप उससे प्यार करने लगे हैं. अगर आपको प्यार हुआ है तो आप हर वक्त उस इंसान के बारे में ही सोचते रहेंगे. उसका ख्याल हमेशा आपके दिमाग में चलता रहेगा आप कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन उसकी यादें आपका पीछा नहीं छोड़ती तो समझ गए कि आप प्यार में हैं.

अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा व्यक्ति है. जिसके बिना आपकी जिंदगी बेरंग या उद्देश्यहीन लगने लगती है. और इस इंसान से मिलने के बाद आपका मन दोबारा से मिलने का करता है. तो समझे कि आप प्यार में है, क्योंकि प्यार में पड़े लोगों को केवल उसी के साथ समय गुजारना ज्यादा अच्छा लगता है जिससे वह प्यार करते हैं.

डेटिंग एप से रहे सावधान, घर मैं अकेली हूं कहकर पहले बनाए अतरंग संबंध पर किया बड़ा कांड….

साथ ही आपको बता दे कि प्यार में पड़े इंसान के साथ अक्सर ऐसा भी होता है कि वह फोन या मोबाइल पर किसी और से बात करने के लिए नंबर डायल करता है और नंबर उसका डायल हो जाता है जिससे आप प्यार करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहे होते हैं फिल्म में हीरो या हीरोइन की जगह आप खुद को और अपने पार्टनर के होने की कल्पना करने लगते हैं. आपको भूख और प्यास का एहसास तक नहीं होता यहां तक कि जब आप प्यार में होते हैं तो आप खाना पीना तक भूल जाते हैं.

बहुत बार ऐसा होता है कि अब तक आप अखबार, मैगजीन, राजनीति, सामाजिक कार्य आदि खबरों में रुचि लेते थे लेकिन अचानक से आपको फैशन, फिटनेस ब्यूटी टिप्स, माय फर्स्ट लव, लव टिप्स, डेटिंग टिप्स आदि पढ़ना पसंद आने लगता है तो समझिए की आप प्यार में है.

अगर आप प्यार में होते हैं तो आपको संजीदगी भरे गाने, गजलें और दर्द भरे गीत ही पसंद आते हैं. गजल, शेरो- शायरी भी लिखने में आपकी रूचि आने लगती है. प्यार में पड़ने पर सारी दुनिया रोमांटिक लगने लगती है. अपने माहौल को और रोमांटिक बनाने के लिए आप रोमांटिक गाने सुनेंगे. प्यार में पड़ने के बाद आप की प्लेलिस्ट रोमांटिक गानों से भरी मिलेगी. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ ले कि आपको यकीनन प्यार हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *