जनता दरबार में छात्र की शिकायत सुनकर CM नर अधिकारी को फोन पर लगाई फाटकार…

0
Spread the love

Patna : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महीने में हर सोमवार को जनता दरबार करते हैं. वहीं आज जनता दरबार में नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, समेत कई विभागों की शिकायतें सुन रहे हैं. इसी क्रम में एक फरियादी ने नीतीश कुमार के सामने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी. दरअसल कैमूर से आए युवक ने कहा कि वह 2019 में मैट्रिक पास किया है था. लेकिन अब तक उसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. आपको बता दे फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं 2019 में मैट्रिक पास किया हूं. लेकिन अब तक मुझे प्रोत्साहन की राशि नहीं मिली है. इसको लेकर मैं कई बार शिकायत भी कर चुका हूं. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब थक कर जनता दरबार में आया हूं. आपसे ही अब उम्मीद है. शिक्षा विभाग की शिकायत सुनते ही सीएम नीतीश ने तुरंत शिक्षा सचिव को फोन लगाया और फटकार लगाते हुए कहा कि यह लड़का 2019 में मैट्रिक पास किया है, लेकिन अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. इस पर तुरंत ध्यान दें.

यह भी पढ़े : तेजस्वी के दावे हुए फेल, बिहार में बंध्याकरण शिविर के दौरान महिलाओं की हालत दिखी भेड़ बकरियों जैसी….

इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने शिक्षा सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि हर बार इस तरह का मामला सामने क्यों आता है. आप लोग क्या कर रहे है. क्यों नहीं इन सब चीजों पर ध्यान देते हैं. हर बार आखिरकार कैसे इस तरह का मामला आते रहता है. जिसके बाद अधिकारी ने तुरंत इसमें सुधार का भरोसा नीतीश कुमार को दिलाया. बता दे इसके पहले भी आज सुबह से सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि को लेकर तरह तरह की शिकायतें सामने आ रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिक्षा सचिव को नसीहत देते नजर आए. वहीं यह मामला सामने आने के बाद सीएम ने अधिकारी को फटकार लगा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *