एक बार फिर फिसल गई गोपाल मंडल की जुबान, भागलपुर सांसद को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान….

BHAGALPUR: जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. आए दिन कभी वह अपने डांस के वीडियो को लेकर तो कभी अपने बयान को लेकर हमेशा वह चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां इस बार गोपाल मंडल ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दे दिया है.
बता दे गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सांसद अजय मंडल को बुरबक बताया है. जी हां लोकसभा चुनाव में उतरने के सवाल पर उन्होंने भागलपुर सांसद अजय मंडल को लेकर इस तरह का विवादित बयान दिया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें मीडिया ने जब सवाल किया कि आप ने यह ऐलान किया था कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत को आजमाएंगे जबकि भागलपुर सांसद अजय मंडल क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं तो इस पर आप क्या कहेंगे. वहीं भागलपुर के अनुमंडल परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए गोपाल मंडल ने भागलपुर सांसद के बारे में बेहद ही आपत्तिजनक बयान दे दिया.
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को बुरबक तक कह दिया. वहीं बाढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बाढ़ का खतरा नहीं है. बाढ़ की स्थिति जहां पर भी है वहां राहत सामग्रियों का वितरण लोगों में किया जाएगा.