सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया अधिसूचना, 3 आईएएस का हुआ तबादला…

Patna: एक बड़ी खबर पटना से आ रही है. जी आपको बता दे तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दरअसल 2007 बैच के आईएएस मोहम्मद सोहेल को सामान्य प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
2009 बैच के अमर रामचंद्रुडू जो आपदा प्रबंध विभाग के विशेष सचिव हैं उनको केंद्रीय कार्मिक योजना के तहत जनगणना निदेशक नागरिक निबंधन के पद पर नियुक्त किया गया. वही 2019 बैच के यतेंद्र कुमार पाल जो नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी हैं उनका तबादला मुंगेर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर हुआ है. साथ ही ऊर्जा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी व 2020 बैच के आईएएस कुमार निशांत विवेक को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 27 अगस्त को आयोजित 97 आधारभूत पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए विरमित किया गया.
इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग के सचिव व 1998 बैच के आईएस नर्मदेश्वर लाल 12 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक कुल 12 दिन अवकाश पर है. नर्मदेश्वर लाल की अनुपस्थिति की अवधि में कृषि विभाग के सचिव एन सरवण कुमार अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वही एन सरवन कुमार कृषि विभाग के सचिव हैं. पहले से ही पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव के पास अतिरिक्त प्रभार भी है.