16 मार्च से होंगी 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू -मनसुख एल मंदविया

स्वस्थ मंत्री मनसुख एल मंदविया ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कियस और लिखा की मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरु हो जाएगा.
बात दें कि अबतक भारत में 15-18 साल के 3.45 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.इसी सप्ताह इनका टीकाकरण शुरू हो सकता है। इनके लिए बायोलाजिकल ई लिमिटेड द्वारा निर्मित वैक्सीन कोर्बेवैक्स एडी हेल्थ कार्यालय मे आ चुकी है। सभी जिलों को एक-दो दिन में प्रदान कर दिया जाएगा।
इसके बाद बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू हो जाएगा।भारत बायोटेक ने 12-14 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया था और उसके रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं.
साथ ही स्वास्थ मंत्री ने कहा की 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। साथ ही उन्होंने कहा मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
