संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए जनता ने अमित कुमार को बनाया उम्मीदवार…

Patna: बिहार में नगर निकाय चुनाव होने वाला है और चुनाव आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. इसलिए सारे उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदवारी दे रहे हैं. उसी को देखते हुए संपतचक नगर परिषद के जनता द्वारा समस्त संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के लोग बैठकर अमित कुमार को अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें क्षेत्र की जनता का कहना है कि अमित कुमार एक अनुभवी और काफी ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं. इन्होंने अपने प्रखंड की जनता का हमेशा से सेवा किया है और किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव भी कभी नहीं किया है. इसलिए हमलोग को अमित कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है
यह भी पढ़े : नीतीश का प्रशांत किशोर पर हमला कहा बिहार का ABC भी मालूम है…
आपको बता दें इस मौके पर संपतचक प्रखंड के प्रथम प्रमुख रहे पवन कुमार ने कहा कि हम लोगों ने बहुत ही सोच – समझ कर अपने सहयोगियों एवं क्षेत्र के लोगों से सलाह लेकर अमित कुमार को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमित कुमार काफी सालों से जनता के बीच काफी लोकप्रिय कार्यकर्ता है और वह हमेशा लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.