कम बजट में चमकदार चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे…

Desk: भारत में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है, और ऐसे में लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यह मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होता है। गर्मी, पसीने और तेल के कारण पूरे दिन चेहरे पर चिपचिपाहट महसूस होती है। चिपचिपाहट के साथ कील-मुंहासे, दाग-धब्बे आदि स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती है। लेकिन अगर तैलीय त्वचा से परेशान लोग स्किन केयर रुटीन में 2 कामों को शामिल कर लेते हैं, तो उनके चेहरे की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। चलिए हम आपको इससे निपटने की पूरी जानकारी देते है।
पाएं चमकता चेहरा
हम में से ज्यादातर लोग चाहते हैं कि हमारा चेहरा साफ, खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे, वरना कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों के जरिए चेहरे में चमक लाई जा सकती है। ऑयली स्किन के लिए ये नुस्खा काफी फायदेमंद साबित होगा।
हफ्ते में 2 बार करे ये काम
ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए अपने स्किन केयर रुटीन इन 2 कामों को जरूर शामिल कर लें।
1. एक्सफोलिएशन (Exfoliation)
ऑयली स्किन के ऊपर डेड स्किन सेल्स और गंदगी जल्दी जम जाती है, जिससे चेहरे पर कील-मुंहासों की समस्या होने लगती है। लेकिन हफ्ते में 1 बार स्क्रबिंग करके आप अपने फेस को स्मूथ बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ऑयली स्किन के लिए स्क्रब करते हुए हाथों का आराम से इस्तेमाल करें। वहीं, आपके स्क्रब में मेंथॉल और यूकेलिप्टस होने चाहिए। ये स्किन को शांत और ठंडा रखने में काफी मदद करते है।
2. फेस पैक (Face Pack)
ऑयली स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए फेस पैक का भी उपयोग जरूर करना चाहिए। हफ्ते में 1 बार फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। यह स्किन डैमेज को रोकने में मदद करता और स्किन को पोषण देकर स्वस्थ बनाता हैं। आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, एलोवेरा और हल्दी फेस पैक, ओटमील और शहद फेस पैक, बेसन और दही फेस पैक आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हम ये सब घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं।
अंडे का सफ़ेद भाग
विटामिन ए से भरपूर अंडे का सफ़ेद भाग आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है। अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगायें। यह चहरे पर से अतिरिक्त तेल को हटा देता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
मुलतानी मिट्टी
ऑइली स्किन से निजात पाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी की मदद ले सकते हैं। यह सबसे आसान और घरेलू उपाय है। इसके लिए आप मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
इन सारे घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने चेहरे को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं।
Edited by Aatmja