रिकवर हो रहे Crypto मार्केट को लेकर एक्‍सपर्ट ने जताई आशंका, गिरावट का है अंदेशा…

0
Spread the love

Desk: कई महीनों से क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट मे कुछ भी निश्चित नहीं चल रहा. लगातार हो रही गिरावट के बाद एक बार फिर धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है. दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) रिकॉर्ड गिरावट के बाद 20 हजार डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है. हालांकि इस हफ्ते क्रिप्‍टो मार्केट में थोड़ा सुधार भी दिखाई दे रहा हैं. लेकिन विशेषज्ञों  आने वाले समय में इससे होने वाले खतरे को लेकर भी आगाह किया जा रहा है.

बता दे बिटमेक्स (BitMEX) के पूर्व सीईओ आर्थर हेस ने एक गंभीर दृष्टिकोण अपनाते हुए वेट किया है. लेटेस्‍ट ट्विटर थ्रेड में उन्होंने कहा है कि यह राहत कुछ समय के लिए हो सकती है. शॉट टर्म में फोर्स्‍ड सेलिंग पूरे मार्केट को नीचे खींच सकती है.

वहीं cryptopotato की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर हेस ने निकट अवधि में बिटकॉइन की तेजी से बिक्री की संभावना की भी भविष्यवाणी भी की है जो इसकी कुल होल्डिंग्स का लगभग आधा हिस्सा है. साथ ही क्रिप्टो में उधार देने वाले प्लेटफॉर्म्‍स पर मजे लेते हुए
बिटमेक्स के पूर्व सीईओ ने उनके “कमजोर रिस्‍क मैनेजमेंट” स्‍ट्रैटिजी के साथ-साथ उधार की उदार शर्तों की ओर भी इशारा किया हैं. साथ ही बिटकॉइन और ईथीरियम (ETH) की जबरन बिक्री की भी उम्‍मीद जताई  हैं.

यह भी पढ़े :- Jio लेकर आया है अपना जबरदस्त प्लान, Amazon Prime, Hotstar, Netflix सब है फ्री….

अगर बात मशहूर स्टॉक-पिकर और बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफे की करे तो हवाला देते हुए आर्थर हेस ने यह भी कहा कि क्रिप्टो मार्केट से यह पता लगा रहा है कि कौन इसमें संभलकर नहीं चल रहा. उन्‍होंने कहा कि मार्केट में तेजी से गिरावट ने क्रिप्टो सेक्‍टर की कई महत्वपूर्ण कंपनियों की कमजोरियों को सामने लाया है. हेस ने कई और बातों का जिक्र भी किया है जो आनेवाले दिनों में संभावित रूप से मौजूद कई जोखिमों को सामने लेकर आ सकते हैं.

बता दे उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब DeFi के साथ ही पूरा क्रिप्टो सेक्‍टर बीते दिनों फैली अफवाहों का नतीजा भुगत रहा है. पिछले हफ्ते, हेस ने एक तर्क दिया था कि बिटकॉइन 20 हजार डॉलर पर एक बेस बना रहा है, जबकि ईथीरियम अपने नुकसान को 1 हजार डॉलर तक सीमित करने की कोशिश कर रहा है.

वहीं क्रिप्‍टो मार्केट में बीते दो दिनों से तेजी देखी जा रही है. Bitcoin से लेकर Dogecoin तक, ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में डबल डिजिट की बढ़ोत्तरी हुई है. बिटकॉइन दो दिन पहले, यानि कि शनिवार को 1.5 साल के निचले स्तर तक गिर गया था. इसकी बड़ी गिरावट ने निवेशकों की जैसे सांसें  रोक दी थीं. लेकिन रविवार का दिन ढलते-ढलते मार्केट में सुधार होने लगा और आज की सुबह क्रिप्टोकरेंसी के लिए जोरदार तरीके से शुरू हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *