BJP विधायक के दबंग रिश्तेदारों ने की 50 राउंड फायरिंग, दो युवक घायल…

0
Spread the love

MUNGER : बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां केस उठाने से मना करने पर दबंगों ने दहशत फैलाने के मकसद से घर में घुसकर 50 राउंड फायरिंग की है. आपको बता दे इस दौरान घर के दो सदस्यों को गोली भी लगी है. गंभीर हालत में दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जाया गया है. वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैला है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले मुंगेर बीजेपी विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. जो अपने गुंडों के साथ हथियार से लैस होकर एक घर में घुसे थे और कई राउंड फायरिंग भी की. जिन दो युवकों को गोली लगी है वह रिश्ते में एक-दूसरे के चाचा भतीजा लगते हैं.

दरअसल घटना मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. 2 साल पुरानी केस को उठाने के लिए दबंग दबाव बना रहे थे. लेकिन केस उठाने से इंकार करने पर दबंगों ने गुरुवार की शाम को करीब 6:30 बजे नंदन यादव के घर में घुसकर दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी. जिसके दौरान नंदन यादव के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और सुधीर यादव के 18 वर्षीय बेटी सुमित कुमार को गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए. सुमित की पेट में गोली लगी है और चंदन के हाथ में गोली लगी है. दोनों की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर फिलहाल घायलों से पूछताछ कर रही है. घायल चंदन के पिता नंदन यादव ने बताया है कि शाम में सभी लोग जब बथान पर बैठे थे. तभी मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव यादव के सगे संबंधी हथियार सहित पहुंचकर और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग के दौरान चंदन और सुमित को गोली लग गई जिससे दोनों की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़े : गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म,…

वहीं मामले को लेकर घायल चंदन कुमार ने बताया है कि वर्ष 2020 में विधायक प्रणव यादव के रिश्तेदार सुमित सूरज सहित अन्य लोगों ने मिलकर उसके भतीजा विक्रम कुमार पिता दिलीप यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था. उस मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले में नामजद सुमित कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोग केस उठाने का दबाव अक्सर बनाते रहते थे. पिछले दिनों काली पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा में भी उसी मुद्दे को लेकर मारपीट भी हुई थी. वहीं गुरुवार की शाम जब वह बथान पर बैठे थे. तभी दर्जनों लोग अचानक वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. मुस्सफल थाना क्षेत्र के प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *