शराबबंदी के सख्ती से अनुपालन के लिए डीएम ने बुलाई बैठक

0
Spread the love

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानव जीत सिंह ढिल्लो द्वारा शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन एवं मॉनिटरिंग कराने हेतु सभी एसडीओ एसडीपीओ थानाध्यक्ष एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई तथा अधिकारियों को जब्त शराब के विनष्टीकरण एवं जब्त वाहन के राज्यसात/ नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को अपने स्तर से
अनुमंडलवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत जब्त शराब की मात्रा 1476856.252 लीटर है जिसमें से विनष्टीकरण हेतु पारित आदेश 1332198.464 लीटर है। जिला अंतर्गत कुल 150039 छापेमारी तथा 53945 अभियोग दर्ज किए गए । कुल 73374 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई ।

कुल 846 वाहनों की नीलामी से 50476914 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

होली के अवसर पर प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 3 ड्रोन, 22 दो पहिया वाहन तथा तीन मोटर बोट द्वारा सघन गश्ती की जाएगी,। इसके लिए 7 टीमों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक टीम में उत्पाद विभाग द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मी तैनात रहेंगे। उत्पाद विभाग द्वारा होली के अवसर पर सघन गस्ती हेतु अतिरिक्त अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके द्वारा होटल/ रेस्तरां/ ढाबा /मैरिज हॉल आदि में औचक छापेमारी करने तथा अलर्ट मोड में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।

सभी एसडीओ एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहने तथा लगातार छापेमारी कर शराबबंदी अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

जिला अंतर्गत 3 ड्रोन से निगरानी की जाएगी जिसमें एक ड्रोन रात में गस्ती करेगी जो रात के अंधेरों में भी स्थल चिन्हित करने तथा हाई क्वालिटी का फोटो कैप्चर करने की क्षमता है। एक ड्रोन के द्वारा दिन में गश्ती की जाएगी तथा एक ड्रोन के द्वारा अन्यत्र गश्ती एवं छापेमारी की जाएगी। थर्मल विजन एवं नाइट विजन से युक्त कैमरा के द्वारा रात के अंधेरों में भी ठीकानो को चिन्हित करने में मददगार साबित होगा।

शराब के अवैध कारोबार मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है। गंगा एवं गंडक के दियारा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से सघन अभियान जारी है। इस क्रम मैं मनेर के दियारा क्षेत्र से लेकर हाजीपुर के लालगंज तक आज सघन मॉनिटरिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *