Dm भोजपुर का बालू माफिया पर नकेल कसना शुरू सेमरा सोन नदी दियारा इलाके में जबरदस्त छापेमारी।

0
Spread the love

Desk : भोजपुर ज़िले के बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर जिलाधिकारी एवं एसपी के नेतृत्व में सेमरा सोन नदी दियारा इलाके में जबरदस्त छापेमारीकी गयी कोइलवर बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर जिलाधिकारी एवं एसपी के नेतृत्व में सेमरा सोन नदी दियारा इलाके में मखदुमपुर सेमरा कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध में सघन छापामारी की गई।

डीएम,भोजपुर के

छापामारी में उपस्थित अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा,जिला परिवहन पदाधिकारी,कोईलवर एवं बड़हरा थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। छापामारी में अवैध बालू खनन कर रहे तीन पोकलेन जब किया गया तथा सभी पर कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

छापामारी के दौरान यह पाया गया था कि छापामारी के दौरान पोकलेन को नाव पर डालकर पटना जिला के क्षेत्र में ले जाया जाता था इसके आलोक में आज छापेमारी के दौरान पटना जिला प्रशासन खनन की टीम भी संयुक्त रूप से उसी समय अपने क्षेत्र में छापेमारी की जिसमें नाव पर ले कर भाग रहे लगभग पांच पोकलेन को जप्त किया गया तथा उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। भोजपुर जिला अधिकारी बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध इस प्रकार की संयुक्त छापामारी लगातार जारी रहेगी।

edited by : raja tiwary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *