DGP भट्टी की बातों का दिखा असर, JDU MLA गोपाल मंडल का बेटा आशीष हुआ गिरफ्तार…..

Patna : बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने एक बात कही थी कि अपराधियों को आप नही दौड़ाएंगे तो वह आपको दौड़ाएंगे. तो अब ऐसा लगता है कि बिहार पुलिस ने DGP की बात को गंभीरता से लिया है. दरअसल दो दिन पहले jdu विधायक गोपालमण्डल के बेटे आशीष मंडल ने कहा था कि वह गोपालमण्डल के बेटे है. उन्हें किसी से डरने कि ज़रूरत नही है. लेकिन आज विधायक गोपाल मंडल के बेटे को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है.
भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विद्यायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मण्डल पर पिछले दिनों गोली चलाने का आरोप लगा था. इसी मामले को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई है. वे पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से भागे हुए थे. जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में थी. लेकिन मंगलवार को आख़िरकार पुलिस ने आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया. बता दे, आशीष मंडल की गिरफ्तारी के बाद मौके पर पहुंचे ASP ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आशीष को तिलकामांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार जिले के बरारी गोलीकांड में आशीष के खिलाफ वारंट था. उसे एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, दो दिन पहले ही क्रिसमस के दिन एक पार्टी में आशीष का वीडियो सामने आया था. जिसमें वह पुलिस को चुनौती देते नजर आए थे. इसके बाद ही पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने पदभार सँभालने के बाद पुलिस को निर्देश दिया था कि वह सभी प्रकार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. तो अब भट्टी की अपील का असर पुलिस पर दिख रहा है, और बड़ी कार्रवाई के तहत जदयू विधायक के बेटे आशीष को गिरफ्तार किया गया है.