DGP भट्टी ने 2 आईपीएस अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारियां, वामपंथी और इंटरेस्टेड गिरोह के खिलाफ होगा ऑपरेशन तेज….

0
Spread the love

PATNA : बिहार में अपराधियों के काले मंसूबों को लगाम लगाने के लिए DGP भट्टी फॉर्म में आ गए हैं. इसी को लेकर अब पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां देना भी शुरू कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब बिहार के DGP ने आदेश जारी करके 2 IPS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. DGP भट्टी की ओर से आदेश राज्य में वामपंथी संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ तेज ऑपरेशन करने को लेकर जारी किया गया है.

बिहार में अपराध निवारण को लेकर एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य में वामपंथी उग्रवादी यानी कि नक्सली संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन की शुरुआत होगी. इसको लेकर बिहार पुलिस ने दो स्तरों पर ऑपरेशन चलाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी को लेकर DGP राजविंदर सिंह भट्टी की ओर से आदेश जारी करके बिहार पुलिस के 2 आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें IPS जयंत कांत और संजय कुमार का नाम शामिल है.

यह भी पढ़े : सुधाकर सिंह की वजह से कमजोर हो रहा महागठबंधन, जल्द बने कोआर्डिनेशन कमेटी….

विदित हो कि जयंत कांत वर्तमान में बिहार एंड स्पेशल पुलिस यानी कि BSAP के सेंटर डिवीजन के डीआईजी हैं. इससे पूर्व वह मुजफ्फरपुर के SSP थे. इनका नक्सली और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का बेहद ही अच्छा अनुभव है. वही आईपीएस संजय कुमार सिंह वर्तमान में एटीएस के एसपी है. ऐसे में अब DGP के आदेश के बाद से यह दोनों ही अधिकारी अपने काम के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स यानी की STF के लिए भी काम करेंगे.

बता दें ADG ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपड़े ने डीजीपी से नक्सली और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए SP स्तर के अधिकारियों की डिमांड की थी. इसके लिए DGP को एक लेटर भी आया था. DGP भट्टी ने इस मांग को तुरंत मानते हुए अपनी तरफ से भी आदेश जारी करते हुए दोनों ही अधिकारियों की ओर से 3 जनवरी को लेटर लिखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *