उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मिलाया नीतीश के सुर में सुर, कहा – गलत का नतीजा गलत ही होगा….

0
Spread the love

Patna : छपरा में जहरीली शराब कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आ गया है. जी हां 45 लोगों की मौत पर तेजस्वी ने भी वहीं बात दोहराई है, जो सीएम ने पहले कहा था. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो गलत करेगा उसका नतीजा भी गलत ही सामने आएगा. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब गोपालगंज में जहरीली शराब की घटना हुई थी तब भारतीय जनता पार्टी ने मौन धारण क्यों किया था?

बता दे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के लोगों का बिहार विधानसभा में जैसा रवैया है वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि सबसे ज्यादा जहरीली शराब से पिछले 4 सालों में मौत अगर कहीं हुई है तो वह भाजपा शासित प्रदेशों में हुई है. पिछले 4 सालों में बिहार से ज्यादा गुजरात में मौतें हुई है. तो क्या देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे?

यह भी पढ़े : जहरीली शराब से मौत के लिए विपक्ष ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, विजय सिन्हा ने CM नीतीश से की इस्तीफे की मांग….

वहीं बीजेपी के छपरा जानें पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग जहां जाएंगे वहां का माहौल खराब करेंगे. बीजेपी के भाई के यहां भी शराब मिला था लेकिन इस पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया था. जिससे यह साफ होता है कि संरक्षण देने का काम बीजेपी ही करती है. हमारी सरकार किसी को संरक्षण प्रदान नहीं करती. गलत काम करने वालों का गलत नतीजा ही होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *