दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला…

DESK: राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जी हां दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 5 साल से ज्यादा समय तक वे उपराज्यपाल के पद पर थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी अनिल बैजल लगातार चर्चा में रहे हैं.
बता दे, आज उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है. 31 दिसंबर 2016 को पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. 31 दिसंबर 2021 को अनिल बैजल का कार्यकाल 5 साल पूरा हो चुका है बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है.