आरजेडी की बैठक में हुआ फैसला, विधानसभा अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा….

0
Spread the love

Patna: आरजेडी ने राबड़ी आवास पर विधानमंडल दल की आज बैठक बुलाई थी. जहां तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे. राजद की इस बैठक में फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा की गई.

आपको बता दें आरजेडी ने राबड़ी आवास पर विधानमंडल दल की आज बैठक बुलाई थी. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को कल सदन में उपस्थित होने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक के बाद तेजस्वी यादव सीएम आवास गए, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात करने के बाद आरजेडी ने अपनी रणनीति को बदला. अब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कोई दूसरा नेता मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे सकता.

यह भी पढ़े: कलयुगी मां ने 4 साल की बच्ची को चौथे तल्ले से फेंका घटनास्थल पर ही हुई मौत…

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले विधायक दल की बैठक होती है. कुछ खास नहीं है यह रूटीन होता है. इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास अपार बहुमत है. विश्वास मत हासिल करना है. साथ ही यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे ही देना चाहिए, नहीं तो बहुमत से फैसला ले लिया जाएगा. वहीं बीजेपी के बाद अब आरजेडी को ऐसा टास्क मिला है कि बैठक की रणनीति पर किसी तरह की चर्चा नहीं करनी है. नीतीश कुमार से मुलाकात करने के पश्चात तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को यह अच्छे से हिदायत दे दी है. बैठक के बाद विधायक राबड़ी आवास से निकले इस दौरान बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से बचते दिखाई दिए.

विदित हो कि आरजेडी विधानमंडल बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने साफ तौर पर किसी भी तरह से कोई प्रतिक्रिया देने से साफ मना कर दिया. इसके पहले भी अपने आवास पर वह किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से बचते दिखाई दिए है. गौरतलब है कि जब से सुशील कुमार मोदी के ऊपर उन्होंने बयान दिया था कि उनकी संपत्ति की जांच करवाई जानी चाहिए. उसके बाद से ही उनके इस बयान पर राजनीतिक बयानों का दौर चल पड़ा था. जिसके बाद से वह बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *