झारखंड की महिला का पटना में दानिश रिजवान ने किया रेप, जानें पूरा मामला….

Patna : जीतन राम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान सचिव सह प्रवक्ता दानिश रिजवान एक बहुत ही बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे है. दरअसल आपको बता दें झारखंड की रहने वाली एक अनुसूचित जनजाति के महिला द्वारा सचिवालय थाना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी कि हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे झारखंड की रहने वाली इस महिला का एक 10 साल का बेटा भी है. महिला का यह आरोप है कि यह पुत्र भी दानिश रिजवान का ही है.महिला ने पटना पुलिस के अधिकारियों से यह गुहार लगाई है कि उसके बेटे का डीएनए टेस्ट कराया जाए क्योंकि वह दानिश रिजवान का ही बेटा है. लेकिन ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर महिला के पास ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसकी वजह से उसको 10 साल तक अपना मुंह बंद रखना पड़ा. क्या किसी ने महिला को मुंह बंद रखने के लिए धमकाया था या फिर महिला के पास अपनी कोई खास वजह थी. साथी दूसरा सवाल यह भी खड़ा होता है कि कहीं यह दानिश रिजवान की छवि पर दाग लगाने की कोई साजिश तो नहीं है.
लेकिन वहीं महिला की गुहार के बाद पटना पुलिस ने यह फैसला किया है कि डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. सचिवालय की एएसपी का में मिश्रा ने यह बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की खोजबीन की जा रही है. आरोपी बताए गए दानिश रिजवान ने कहा है कि उन्हें इस पूरे मामले के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. वह हर तरह की जांच के लिए बिल्कुल तैयार है. प्राथमिकी में लिखे गए आरोपों के अनुसार महिला साल 2011 में किसी काम के लिए पटना आई थी. जहां उसकी मुलाकात दानिश रिजवान से हुई थी. दानिश रिजवान उस वक्त एक टीवी चैनल में काम किया करते थे. पटना में महिला अपना काम खत्म कर रांची जाने के लिए स्टेशन गई थी वहां कुछ असामाजिक तत्व परेशान करने लगे थे. उस वक्त रांची के लिए उसे कोई ट्रेन नहीं मिली. जिसके बाद महिला पटना जंक्शन के बाहर आ गई थी. जहां दानिश रिजवान से उसकी भेंट हुई इसके बाद महिला को अपने साथ सचिवालय के पास एक फ्लैट में लेकर गए दानिश रिजवान ने यहां दो प्लेट खाना भी मंगाया. जहां महिला ने खाना खाया था, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगा इसके बाद दानिश ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़े : शिक्षक ने रिश्ते को किया तार-तार, महीनों तक छात्रा के साथ करता रहा गंदा काम….
आपको बता दें कि महिला का यह दावाभी है कि घटना के समय वह पूरी तरह से बेहोश थी. उसके हाथ पैर भी झटका लेकिन शरीर में उसकी शक्ति नहीं थी इसी का फायदा उठाकर दानिश ने उसके साथ इस गलत काम को अंजाम दिया. महिला की मानें तो पटना में उसका किसी से ज्यादा संपर्क नहीं था. इसी वजह से घटना की अगली सुबह वह रांची के लिए निकल गई. जिसके बाद वह रांची के एसएसपी से भी मिली थी वहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने के एक महीने बाद उसे यह मालूम हुआ कि वह गर्भवती है. उसने बच्चे को जन्म भी दिया.
वहीं महिला के दावे के बाद मामला अनुसूचित जाति की महिला से जुड़े होने के कारण पुलिस इसकी बहुत गहनता से जांच कर रही है. पटना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो डीएनए जांच कराने के लिए दानिश रिजवान को पुलिस नोटिस भेजेगी अगर वह जांच कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हुए तो हकीकत सामने आ जाएग. लेकिन अगर वह जांच के लिए तैयार नहीं होते हैं तब महिला के बयान को सही मान कर उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.