समस्तीपुर के इंडियन बैंक में अपराधियों ने किया लूट का प्रयास, एक व्यक्ति गिरफ्तार…..

Desk: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश की, लेकिन उनकी साजिश पर पानी फिर गया. ऐसा बताया जा रहा है कि 6 हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर शाखा प्रबंधक को गन प्वाइंट पर लेकर लूट करने की कोशिश की लेकिन अपराधियों कि यह योजना एक बैंक कर्मी की चालाकी के कारण सफल नहीं हो पाई.
दरअसल समस्तीपुर के रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक में उस समय काफी हलचल मच गई. जब इस बैंक में लुटेरे घुस गए और उनके द्वारा मैनेजर को गन पॉइंट पर बंदी बना लिया गया और चेस्टरूम की चाबी मांगी जाने लगी. हालांकि अपराधियों की तकलीफ उस समय असफल हो गई. जब एक बैंक कर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपराधी पर पीछे से हमला बोल दिया. जिससे वह अपना बैलेंस खो दिया. जिसके बाद चेंबर में बैठे एक दूसरे आदमी ने लुटेरे को पकड़ लिया.
इस घटना में शामिल अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, चाकू, कई मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई है. वहीं पकड़े गए अपराधी की जबर्दस्त पिटाई भी की गई. जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार अपराधी करीब 1 घंटे से शाखा में अंदर बैठा हुआ था. वेशभूषा में उसे बैंक कर्मी कोई कस्टमर ही समझ रहे थे. लेकिन जब 4:30 बजे और बैंक का गेट बंद होने लगा तो बैंक के सुरक्षा गार्ड उसे भी बाहर जाने की बात कहने लगे. जिसके बाद वह बैंक मैनेजर के केबिन में घुसा और उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर बैंक का कैश देने को कहा. इधर पुलिस वशाखा में पहुंचकर पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के आधार पर छानबीन कर रही है. इसको लेकर पूरे बाजार में नाकेबंदी कर दी गई है.