बिहार में नहीं थम रहा अपराध, वकील के दो बेटों को बाजार में मार दी गोली……

Chhapra : बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. जी हां बिहार में बेखौफ बदमाश किसी को भी गोली मारने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा घटना छपरा के दाउदपुर से सामने आया ही है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक वकील के दो बेटों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद ही अपराधी मौके से फरार हो गए. वह इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चमरिया मुख्य मार्ग पर घटित हुई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के नशीला खराड़ी गांव निवासी ऋषि यादव पेशे से वकील हैं, और सिवान सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं. ऋषि यादव के बड़े बेटे 30 वर्षीय रितेश कुमार यादव को उनका छोटा भाई 27 वर्षीय मुन्ना कुमार यादव बाइक से छपरा स्टेशन पर ट्रेन पकड़वाने के लिए जा रहा था. जैसे ही दोनों साधुपुर पोल्ट्री फॉर्म के पास पहुंचे वहां पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से गायब हो गए.
यह भी पढ़े : प्रशांत किशोर ने बताया क्यों तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाने की बात कर रहे CM नीतीश….
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. बता दे बदमाशों की गोली के शिकार हुए वकील के बड़े बेटे रितेश की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं रितेश पुणे में कंस्ट्रक्शन का काम करता है. वह 1 सप्ताह पहले ही वह गांव आया था.