गया में मिले 5 नए कोरोना केस, पटना में भी एक महिला कोरोना संक्रमित…..

0
Spread the love

Patna : बिहार में एक बार फिर से कोरोना धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गया के बाद अब पटना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बता दे पटना के दुल्हिन बाजार में एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है.जबकि गया में भी 5 नए कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं.

यह भी पढ़े : DGP भट्टी की बातों का दिखा असर, JDU MLA गोपाल मंडल का बेटा आशीष हुआ गिरफ्तार…..

दरअसल गया के डुमरिया प्रखंड में 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बता दें कि सोमवार को यानी कि कल बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है और आज फिर से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तो गया मैं अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 17 हो गई है. गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. जिनोम सीक्वेंसिंग से सभी संक्रमितों का सैंपल पटना के IGIMS अस्पताल में भेज दिया गया है. चीन समेत कई देशों में मौत का तांडव मचाने वाला कोरोनावायरस BF7 वैरीयंट को लेकर बिहार में भी दहशत फैलने लगी है.

विदित हो कि पटना के दुल्हिन बाजार में रहने वाली 26 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव हो गई है. आश्चर्य की बात तो यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बावजूद इसके वह कोरोना संक्रमित पाई गई. rt-pcr जांच में इसकी पुष्टि हुई है. महिला में पाए के संक्रमण के वेरिएन्ट का पता लगाने के लिए सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. महिला के संपर्क में आए 8 लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया गया है. पटना सिविल सर्जन ने इस बात की पुष्टि की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *