उचककर लड़कियों को देखते थे CM नीतीश, याद किए कॉलेज के दिन…

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कॉलेज के दौरान जब कोई लड़की आती थी तो हम उचककर उसको देखते थे. दरअसल मोबाइल में लगे रहने वाले युवाओं को नीतीश कुमार संदेश दे रहे थे. इसी के दरम्यान उन्होंने कहा कि मोबाइल पर अच्छी चीजों के लिए समय देना ठीक है. लेकिन इसकी लत सही नही है. साथ ही उन्होंने युवाओं को सलाह दिया कि अपने आसपास के लोगों से मिले और उनसे बात किया करिए फोन में ज्यादा वक्त बर्बाद करना एकदम ठीक नहीं है.
बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह में शिरकत किए. इसी के दौरान उन्होंने युवाओं को यह संदेश दिया. उन्होंने अपने कॉलेज टाइम को याद दिलाते हुए कहा कि हमारे समय में कॉलेज में कोई लड़की आती थी तो सभी लोग उसे उचककर देखने लगते थे. आज की शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की लड़कियां लड़कों की भी बराबरी कर रही है. लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं.
यह भी पढ़े : मुखिया पति की हत्या को लेकर परिजनों से मिले पप्पू यादव……
विदित हो कि शिक्षा विभाग की तरफ से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे.