CM नीतीश ने तेजस्वी से फोन पर बात कर लालू के स्वास्थ्य की ली जानकारी, कुढ़नी चुनाव को लेकर कहा जनता मालिक है हर फैसला है स्वीकार…..

0
Spread the love

Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित राजकीय समारोह में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित थे. वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने बहुत अच्छे ढंग से समाज की रचना की है. जिसमें सभी को बराबर की हिस्सेदारी तय की गई है. उनके प्रति हमारे मन में बहुत भाव है इसके साथ ही उन्होंने खुद के कटिहार दौरे के बारे में भी जानकारी दी.

बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के रचयिता थे. उनके ही वजह से आज गरीब बच्चों को पढ़ने का ऑप्शन मिल रहा है. समाज का हर तबका उनको अपने तहे दिल से याद रखता है. हम लोग तो बचपन से ही बाबा साहब को मानते आ रहे हैं. उनके प्रति हमारे मन में बहुत बड़ा भाव है. उन्होंने अपने संविधान में हर एक धर्म, जाति और समाज को बराबर का हक दिया है.

यह भी पढ़े : बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा की हुई छुट्टी…

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अपनी कटिहार दौरे को लेकर कहा कि यहां के बारे में हमारे विधायक और कुछ अन्य लोगों के जरिए यह जानकारी मिली थी कि गंगा नदी के बहाव के कारण कटिहार के कुछ इलाकों में कटाव हुआ है इसी के बचाव और काम कैसे करना होगा इसके निरीक्षण के लिए मेरा वहां जाना तय हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने बीती रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हुए किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर कहा कि लालू यादव की सेहत की जानकारी हमने फोन करके ले ली है. हमारी बातें 10वी आदत से हुई थी इसके साथ ही मेरे द्वारा लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर और परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की गई लालू प्रसाद यादव की सेहत एकदम अच्छी है इसके अलावा उन्होंने हाल ही में देश के 2 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता मालिक है. इसके साथ ही उन्होंने कुढ़नी के चुनाव परिणाम पर भी नीतीश ने कहा कि जनता मालिक है वह जो फैसला करेगी हमें उसे सहज तरीके से स्वीकार करना होगा. हम इस पर कभी नहीं कुछ बोलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *