कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे चिराग, जानिए चुनावी कार्यक्रम….

0
Spread the love

Patna : बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर आने वाले 5 दिसंबर को चुनाव होने वाला है. और इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है. सभी दलों के बड़े नेता लगातार चुनावी प्रचार करने में जुटे हैं. और जीत का दावा भी कर रहे हैं. आपको बता दें चुनावी मैदान में उतरे दलों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों संपन्न हुए मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के बाद लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पुण्य उपचुनाव में भी बीजेपी के लिए वोट मांगने का ऐलान पहले से ही कर दिया है. बीजेपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर चिराग कुढ़नी जाएंगे और वहां पर अपना दम दिखाएंगे.

बता दे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान 3 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के पक्ष में वोट मांगने जाएंगे. 3 दिसंबर को कुढ़नी के केरमा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसे चिराग संबोधित करेंगे. लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इसको लेकर कहा कि लोजपा रामविलास का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से एनडीए के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है. बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो रही है.

यह भी पढ़े : कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार के दौरान ललन सिंह ने भरी सभा में मांगी माफी….

विदित हो कि पिछले दिनों बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. उसमें चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए अपना प्रचार प्रसार किया था. वहीं मोकामा और गोपालगंज में हुए चुनाव में इसका असर भी काफी देखने को मिला. गोपालगंज में बीजेपी की शानदार जीत हुई. जबकि मोकामा में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि मोकामा में जीत का अंतर काफी कम रहा. जिसको लेकर बीजेपी और लोजपा रामविलास ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा भी था कि नीतीश की हैसियत महज 1000 वोट की रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *