चिराग ने नीतीश कुमार पर फिर कसा तंज, नीतीश कुमार के शासन में शराब पीने वाला महापापी और बेचने वाला महाज्ञानी….

Patna: बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं. हर रोज किसी न किसी मामले को लेकर सीएम नीतीश से चिराग सवाल पूछते रहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार अपना नैतिक अधिकार खो चुके हैं. उनके सरकार में गरीब शोषित लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
दरअसल चिराज ने पिछले दिनों राज्य में दलित समाज के लोगों की हुई हत्या को लेकर बिहार सरकार पर कई सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि हमारा राज्य पहला ऐसा राज्य है जहां दलित को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो हिस्सों में बांट दिया है. यहां दलितों को सिर्फ वोट बैंक मान लिया गया है. हर बार भले ही उनके लिए तरह-तरह की घोषणा की जाती है लेकिन वह बस घोषणा भर ही रह जाती है.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले जो पासी समाज के लोग अपनी मांग उठा रहे थे तो खुद को दलितों के शुभचिंतक बताने वाले नीतीश कुमार ही उनके ऊपर लाठी चार्ज करवाए थे. उस समय उनको कुछ भी ख्याल नहीं आया था कि वह क्या कर रहे हैं यह सही है या गलत. उनको बस इतना ख्याल रहता है कि चुनाव के दौरान कैसे झूठे वादों की घोषणा करके उनका वोट बैंक अपने पाले में लाया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों भागलपुर हत्याकांड पर कांग्रेस नेता द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि वह लोग खुद जब सत्ता में हैं, उनकी सरकार ऐसे में सवाल खड़ा करके वह किसको मूर्ख बना रहे हैं. अगर सत्ता में होकर भी उन लोगों को सवाल खड़ा करना पड़ रहा है, विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो फिर सत्ता में रहने का फायदा क्या है. इसके अलावा बिहार में लागू शराब बंदी कानून को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग इस कानून का समर्थन करते हैं. लेकिन आज इसके अवैध कारोबार से समाज के गरीब और दलित वर्गों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. उसका हम विरोध करते हैं. मुख्यमंत्री जी बोलते हैं कि जो शराब पिएगा वह मरेगा पर जो शराब बेचने का वह बचेगा. इसका संरक्षण प्रशासन के ही लोगों द्वारा किया जाएगा. नीतीश कुमार के शासन में जो शराब पीता है वह महापापी है और जो बेचता है वह तो महाज्ञानी है.