बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर चिराग ने की अमित शाह से मुलाकात…..

0
Spread the love

Desk : बिहार में पिछले कई दिनों से हत्या, अपराध औऱ छीनतई के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसको लेकर पुलिस भी काफी सतर्क है और अपने स्तर से अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी विपक्षी दलों की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि राज्य में अराजकता का माहौल कायम है और यहां के लोग भयभीत हैं. दरअसल बिहार में पिछले दिनों छपरा में हुए जहरीली शराबकांड से हुई मौतों की जांच समेत कई अन्य मामलों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. उन्होंने देश के गृह मंत्री को बिहार के वर्तमान स्थिति से परिचित करवाया है. चिराग ने एक पत्र के द्वारा अमित शाह से बिहार में चल रही घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है.

यह भी पढ़े : जेट प्लेन को लेकर सुशील मोदी ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा – तेजस्वी के लिए प्लेन खरीद रहे नीतीश….

चिराग पासवान ने अपने पत्र में कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं दूसरी और प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इन घटनाओं से बिहार में चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है और राज्य सरकार इस पर मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है. इसको लेकर पिछले 17 दिसंबर को मेरे नेतृत्व में लोजपा रामविलास का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के राज्यपाल से मिलकर उन्हें राज्य में उत्पन्न स्थिति से परिचित कराया था. साथ ही इस संबंध में हमारी पार्टी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की थी.

आगे चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दिनों सारण जिले में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई है. इस मामले में भी सरकार तथ्य छुपाने की कोशिश कर रही है. मृतकों की संख्या 150 से ज्यादा है और यहां सभी गरीब एवं कमजोर वर्ग से आते हैं. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिला भी था. इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रशासनिक संरक्षण में शराब की सहज उपलब्धता क्षेत्र में होती है. जिले के मसरख थाना क्षेत्र से स्पिरिट का गायब होना एक साथ कई सवालों को भी खड़ा करता है.

आगे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अराजक स्थिति है इसमें यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यहां का कानून राज समाप्त हो गया है. राज्य में बालू माफिया, शराब माफिया, भू माफिया को सरकार की तरफ से काफी संरक्षण मिल रहा है. सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. बिहार में महिला हिंसा में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए बिहार की जनता के हित में तथा यहां कानून का राज कायम करने के लिए बिना देर किए राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *