जेपी सेतु में स्टीमर के टकराने से मुख्यमंत्री नीतीश को लगी चोट, छठ घाटों का ले रहे थे जायजा….

Patna: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. जी हां आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के लिए निकले थे तभी अचानक जेपी सेतु पुल से स्टीमर टकराने से उन्हें चोट लग गई. वही जेपी सेतु से अचानक स्टीमर के टकराने से हड़कंप मच गया.
दरअसल घाटों के निरीक्षण के दौरान यह घटना घटित हुआ. पटना के छठ घाटों का जायजा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार नासरीगंज छठ घाट पर पहुंचे थे. जहां से उन्हें पटना के सभी छठ घाटों का जायजा लेना था. सीएम के साथ कई मंत्री और अफसर भी मौजूद थे. वहीं सीएम नीतीश ने अधिकारियों से गंगा में पानी पड़ने का कारण पूछा और छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया.
यह भी पढ़े : बीजेपी एमएलए के सामने ही नीतीश ने पीएम मोदी को जमकर कोसा…
छठ आस्था का महापर्व है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर से पटना के सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया. वहीं इस मौके पर जिला अधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को छठ व्रतियों के लिए घाट पर साफ सफाई, घाटों पर बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई विशेष दिशा निर्देश भी दिया. वही निरीक्षण के बाद नीतीश कुमार गायघाट जेपी सेतु पहुंच गए. जहां उन्होंने स्टीमर से उतरकर सड़क मार्ग से सीएम आवास पटना की ओर प्रस्थान किया.