CBI ने जिंदा महिला को मृत घोषित किया, 10 दिन बाद खुद पहुंची कोर्ट, कहा- ‘हुजूर मैं जिंदा हूं’…

0
Spread the love

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, दरअसल CBI ने एक जिंदा महिला को मरा हुआ बताया है, वहीं जिस महिला को मृत बताकर कोर्ट में डेथ रिपोर्ट सबमिट किया था, वह महिला आज खुद मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में न्यायाधीश के पास पहुंच गई, और जज के सामने जाकर कहा, ‘हुजूर, मैं जिंदा हूं.  मुझे CBI वालों ने मृत घोषित कर दिया है.

बता दे, यह मामला सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. इस मामले की महिला बादामी देवी गवाह हैं। CBI ने 24 मई को कोर्ट में बादामी देवी को मृत बताते हुए एक रिपोर्ट दाखिल किया था. इस बात की सुचना जब बादामी देवी को मिली तब वह काफी दुखी हो गई. इसलिएआज वह खुद कोर्ट में पेश होकर अपने जिंदा होने का प्रमाण दिया. महिला ने कोर्ट को अपना आईकार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड दिखाया.  इस पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए CBI से जवाब की मांग की है.

विदित हो, यह वही महिला है जिसके घर पर आरोपी कब्जा करने की योजना बना रहा था. वहीं पत्रकार राजदेव रंजन इसको लेकर लगातार आवाज भी उठा रहे थे. इसी बात को लेकर आरोपित लड्डन मियां और अन्य बदमाशों ने तय किया था कि पत्रकार की हत्या के बाद घर कब्जा किया जाएगा. इसके बाद पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वहीं अधिवक्ता शरद सिन्हा ने CBI पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘ये बड़ी लापरवाही है. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी अगर ऐसी गलती करेगी तो कानून का क्या होगा? CBI ने गवाह से संपर्क तक नहीं किया और महिला को मृत घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, कोर्ट में इसकी झूटी रिपोर्ट भी सबमिट कर दी गई. इसमें कहीं न कहीं साजिश रची गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *