67 वीं बीपीएससी को लेकर अभ्यर्थियों ने फिर किया हंगामा, विजय कुमार सिन्हा के गाड़ी का किया घेराव….

0
Spread the love

Patna : 67 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभी भी हंगामा थमा नहीं है. जी हां आज यानी की मंगलवार को अभ्यर्थियों ने बीपीएससी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यानी की विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी का घेराव कर लिया. जिसके बाद विजय सिन्हा को अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा और इन अभ्यर्थियों की मांगे सुननी पड़ी.

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए मांग किया है कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. ऐसा ही नहीं अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक व सचिव अमरेंद्र कुमार को भी बर्खास्त करने की मांग की है. दरअसल 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब बवाल खड़ा किया है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी का घेराव कर लिया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अभ्यर्थियों को आश्वासन देकर शांत कराया.

यह भी पढ़े : नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक आज कई एजेंडों पर लगा सकते हैं मुहर….

अभ्यर्थियों ने मांग किया है कि किया है कि बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र को बर्खास्त किया जाए. पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए रिजल्ट में भी अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि ओएमआर मार्कशीट में भी छेड़छाड़ की गई है. साथ ही आपको बता दे अमरेंद्र कुमार 3 साल से अपने पोस्ट पर बने हुए हैं. अभ्यर्थी ऐसा मांग कर रहे हैं कि अमरेंद्र कुमार के खिलाफ एक्शन लिया जाए. अभ्यर्थियों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर उसकी बात नहीं सुनी जाती है तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *