BPSC Assistant Engineer Recruitment : सहायक अभियान परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहाँ से करें download.

0
Spread the love

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता सिविल लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (असैनिक) लिखित परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र (E-Admit Card) आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में आवेदन इसे भिन्न विवरण होने की स्थिति में अभ्यर्थियों से आयोग से संपर्क करने को कहा गया है.

भवन निर्माण विभाग के नवनियुक्त 133 सहायक अभियंताओं (असैनिक) के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन ज्ञान भवन में किया गया. इसका उद्घाटन भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने किया. विभाग के सचिव कुमार रवि समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित सहायक अभियंताओं को उनके आने वाले सेवा काल के संबंध में जानकारी दी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित बिहार अभियंत्रण सेवा के 133 सहायक अभियंता स्तर के पदाधिकारियों का पदस्थापन भवन निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न प्रमंडलों, अंचलों एवं निरूपण-अनुश्रवण आदि क्षेत्रों में किया गया है.

इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को विभाग की संस्थागत संरचना, निविदा प्रक्रिया, बिहार लोक निर्माण संहिता, बिहार सेवा संहिता, बिहार लोक वित्त संहिता आदि के प्रावधानों से अवगत कराया जा रहा है. इस अवसर पर विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि विभाग में भारी संख्या में सहायक अभियंताओं की कमी थी. सहायक अभियंताओं के पदस्थापन के बाद यह कमी दूर हो जायेगी.

तो वहीँ मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 15 वर्ष राज्य में भवन निर्माण के क्षेत्र में स्वर्णिम काल रहा है, जब राज्य में बड़ी संख्या में अभियंत्रण महाविद्यालयों, आइटीआइ एवं पॉलिटेक्निक भवनों, सरदार पटेल भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र, सभ्यता द्वार, बिहार म्यूजियम जैसे भवनों का निर्माण हुआ है तथा एपीजे साइंस सिटी, पटना, वैशाली सम्यक दर्शन, राज्य खेल अकादमी सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, बापू टावर जैसे भवनों का निर्माण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *