BPSC अभ्यर्थियों ने घेरा सीएम नीतीश का काफिला, मुख्यमंत्री को गाड़ी से आना पड़ा बाहर, जानिए मामला…

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से पटना के लिए वापस लौट रहे थे. लेकिन तभी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ गया. जी हां उनके काफिले को BPSC अभ्यर्थियों ने रोक दिया. सीएम नीतीश कुमार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो ही रहे थे. लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध के कारण उन्हें मजबूरी में अपनी गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा और उन्होंने BPSC के अभ्यर्थियों की समस्या के बारे में जानकारी भी ली.
बता दे 67वीं BPSC की परीक्षा आने वाले 21 सितंबर को होनी है. जिसके लिए 14 सितंबर से ही एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों का इसको लेकर कहना है कि BPSC की परीक्षा ऐसे समय में ली जा रही है, उसी समय में यूपीएससी की परीक्षा भी हो रही है. और बड़ी संख्या में ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनको इस परीक्षा में शामिल होना है. ऐसे में परीक्षार्थियों के सामने यह समस्या है कि दोनों में से वह किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अपनी समस्या को अभ्यर्थियों ने सीएम से बताया और मांग की कि यूपीएससी की परीक्षा के दौरान BPSC की परीक्षा आयोजित ना कराई जाए. ऐसा करने से बीपीएससी अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो पाएंगे.
वहीं अभ्यर्थियों की इस मांग को लेकर सीएम ने बताया कि उन्हें तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि दोनों परीक्षा आपस में क्लैश हो रही है.अभ्यर्थियों ने बताया कि सीएम ने हमें या भरोसा दिया है कि वह पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले इस बात की जानकारी लेंगे. अगर परीक्षा की तारीख एक हो रही तो उसे बदला जाएगा.
वही BPSC अभ्यर्थियों ने इस दौरान आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना था कि तारीखों के क्लैश होने की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने इसमें किसी तरह का बदलाव करना जरूरी नहीं समझा. बल्कि यह कहा कि 6 लाख परीक्षार्थियों की चिंता ज्यादा है. तीन-चार सौ अभ्यर्थियों के लिए वह तारीख नहीं बदल सकते हैं.
उनका यह तर्क कहीं से भी सही नहीं दिखाई दे रहा.