बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ पंत से की मुलाकात, बताया पंत के तबीयत का हाल…..

Desk : हरिद्वार में सड़क हादसे से बाल-बाल बचे क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालात फिलहाल ठीक है. शुक्रवार को ऋषभ पंत की गाड़ी का एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें उन्हें बहुत सारी गंभीर चोटें आई हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से बॉलीवुड के स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर मिलने आए थे. उनसे मुलाकात करने के बाद दोनों एक्ट्रेस ने उनके तबीयत के बारे में जानकारी दी.
दरअसल अनिल कपूर और अनुपम खेर को ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चला तो दोनों खुद को रोक नहीं पाए और उनसे मिलने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंच गए. पंत से मुलाकात करने के पश्चात अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने पंत और उनके घर वालों से भेंट की है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अब पहले से काफी अच्छे हैं और जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे.
वही अनिल कपूर ने कहा कि पंत जोश में है. हम को लेकर जो फिक्र थी वह बिल्कुल भी नहीं बची है. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने आए थे. अनुपम खेर ने कहा कि ऐसे समय में मिलने अवश्य जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का जो भी प्रोटोकोल है उसे फॉलो करते हुए उनसे मुलाकात की. ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर बेहद खुश दिखाई दिए.
दरअसल ऋषभ पंत साल की शुरुआत से पहले अपनी मां को सरप्राइस देने रुड़की जा रहे थे. इसी के दौरान गाड़ी की स्पीड तेज हो जाने के कारण उनका एक्सीडेंट हो गया. उस एक्सीडेंट उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई लेकिन फिलहाल वह ठीक बताया जा रहे हैं. इसके बाद उनके फैंस की टेंशन काफी बढ़ गई है. लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ठीक हो जाएंगे.