बीजेपी का नीतीश पर हमला, कहा – प्रधानमंत्री बनने का सपना सजाते रहे नीतीश…

0
Spread the love

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. अब से अगले 3 दिनों तक वह विपक्ष से मुलाकात करेंगे. लेकिन नीतीश कुमार के फ्यूचर प्लान को लेकर बीजेपी ने उनको आइना दिखाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें बीजेपी के युवा नेता और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने नीतीश के मिशन 2024 के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जो यह कह रहे हैं कि वह किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उनकी पार्टी को बीजेपी अपनी पार्टी में वापस आने देगी. बीजेपी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को अब कभी भी साथ नहीं ले सकती है.

साथ ही ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के पार्टी का भविष्य पूरी तरह से डूब गया है. नीतीश अपने कुनबे को साल 2024 तक बचा कर रख ले. उनके लिए यही बड़ी बात होगी. बीजेपी ने साथ ही पूछा कि नीतीश कुमार ने अपने सांसदों से कभी इस बात पर सलाह मशवरा किया है कि नरेंद्र मोदी के चेहरे के बिना वह 2024 के चुनाव मैदान में उतरना चाहते है या नहीं. नीतीश के विधायक भी उनके फैसले के साथ अभी नहीं हैं. उनकी पार्टी का एक -एक पार्ट आने वाले दिनों में बिखर जाएगा.

यह भी पढ़े : बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पदाधिकारियों की बुलाई बैठक…

इतना ही नहीं इसके अलावा ऋतुराज सिन्हा ने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड का टुटना तय है. साल 2024 के पहले सांसद, विधायक सभी अलग हो जाएंगे. नीतीश कुमार कभी अपने फैसले लेते वक्त लोगों से सही राय लेते ही नहीं है. अगर उनसे पूछा जाता तो शायद वह बता देते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के बगैर 2024 में चुनाव जीत पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा में 2 सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाएंगे और ऐसे में प्रधानमंत्री बनने का सपना सजा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *