भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को आया गुस्सा, दिखाई दबंगई, जानिए पूरा मामला…

BETIAH : राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी घमासान मचा ही है कि इसी बिच बीजेपी के विधायक का लीची के बगीचे में मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे, बिहार के बेतिया मे बीजेपी की महिला विधायक की दबंगई सामने आई है. नरकटियागंज की बीजेपी विधायिका रश्मि वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सम्पति विवाद को लेकर पड़ोसिओं से लड़ाई – झगड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में विधायिका की दबंगई देखने को मिल रही है. अंगरकक्षक के द्वारा विधायिका को बार पकड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसके बावजूद उसके विधायिका एक लड़की पर हमला कर रही है. वह लड़की विधायिका की भतीजी बताई जा रही है.

बता दे कि रश्मि वर्मा और उनके पट्टीदारों में सम्पति विवाद का मामला बहुत पुराना है और बगीचे में लीची और आम तोड़ने को लेकर यह विवाद हुआ है जिसमे रश्मि वर्मा का दबंगई सामने आया है.
वहीं अब तक इस पूरे मामले में रश्मि वर्मा या अन्य के तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. लेकिन इस लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.