UP में फिर से योगी सरकार?

UP Election Result Live: UP में भाजपा बढ़ोतरी में 310 सीटों पर आगेआपको बता दे की up में भसजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही म सपा को 83 पर बढ़त हलाकी रामपुर खास से आराधना मिश्रा मोना ने बनाई लीड.आज उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा चुनाव है. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. आपको बता दे की सरकार बनाने के लिए 202 सीटों पर जीतना जरूरी है. हलाकी अभी तक मतगणना जारी है।

UP में शुरुआती रुझान में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छूते हुए सबसे बड़ी पार्टी साबित कर लिया है। 222 सीटों पर आगे है, सपा को 111 पर बढ़त मिली है। समाजवादी पार्टी के आजम खां आगे चल रहे हैं।तस्वीर लगातार बदलती नज़र आ रही है. हलाकी तस्वीर साफ हो चुकी है की फिर से भाजपा सरकार UP में विराजमान रहेंगे. दूसरी सबसे बड़ी पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी है. हलाकी सरकार बनाने के लिए भाजपा को बहुमत से बहुत ज्यादा सीटे मिल चुकी है.
बीजेपी ने पिछला चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा था, लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ा गया. योगी सरकार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. पिछली बार से भी बड़ी जीत साबित हो सकती है.उधर दूसरी तरफ पंजाब में भाजपा सबसे छोटी पार्टी साबित हुई 5 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है हलाकि आप सबसे आगे निकलती नज़र आ रही है. मौजूदा रुझान की देखे तो आप को कुल 89 सेटों पर जीत मिलती दिख रही है.
