बीजेपी ने किया दावा- इस बार तेजस्वी को ठग रहे हैं नीतीश कुमार, कांग्रेस ने कहा राहुल है हमारे नेता…

0
Spread the love

Patna: 2024 में नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा आजकल बिहार की सियासत में काफी जोरों शोरों पर है. नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट होने के सवाल पर बिहार में सियासत भी गरमाई हुई है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव के बयान ने नीतीश के दिल्ली जाने की चर्चा को हवा दे दी है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ऐसा दावा कर रही है कि इस बार नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को ठग रहे हैं. उधर सीएम कैंडिडेट के तौर पर सीएम नीतीश का नाम आने के बाद कांग्रेस को कोई जवाब नहीं सूझ रहा, साथ ही तेजस्वी यादव के बयान को खारिज करने का दम भी कांग्रेस नहीं दिखा पा रही तो वहीं दूसरी तरफ वह राहुल गांधी को ही अपना नेता बना कर पल्ला झाड़ते दिखाई दे रही है.

बता दे बिहार के सियासी गलियारे में चल रही इस चर्चा को बीजेपी ने भी खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश 2024 में पीएम कैंडिडेट बनने के लिए महागठबंधन के साइड गए हैं. बीजेपी के नेता और नीतीश के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी रह चुके जीवेश मिश्रा ने कहा कि हम नीतीश कुमार को अच्छी तरह से समझते हैं. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को ठगने जा रहे हैं. तेजस्वी और उनकी पार्टी को लगता है कि नीतीश कुमार केंद्र में जाएंगे, तो नीतीश कुमार एक बार फिर से यहीं रहेंगे. नीतीश कुमार के बारे में बीजेपी बहुत अच्छी तरह जानती है. नीतीश कुमार बिहार की कुर्सी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

यह भी पढ़े : बंगाल के युवाओं को लगी अजीबोगरीब लत, नशा के लिए कर रहे कंडोम का उपयोग, जानें पूरा मामला…

वहीं प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर कांग्रेस को कोई जवाब नहीं समझ आ रहा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस पर कहा कि तेजस्वी यादव बड़े नेता हैं. उनके बयान को खारिज नहीं किया जा सकता, लेकिन तेजस्वी यादव ने भी साफ तौर पर कहा है कि अगर विपक्ष का है तो 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार होंगे. इसके लिए विपक्ष के पास 272 से ज्यादा का आंकड़ा भी होना चाहिए. राजेश राठौर ने कहा कि विपक्ष की सहमति बनने के बाद ही ऐसा कुछ हो सकता है यह बात तेजस्वी भी कह रहे हैं. लेकिन कांग्रेस का स्पष्ट रुप से मानना है कि हमारे नेता राहुल गांधी है, और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता राहुल गांधी के तरफ ही देख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *