बीजेपी ने नीतीश कुमार को फिर दिलाई सारण शराबकांड की याद, विजय सिन्हा ने कहा पीड़ितों की मदद के बिना कैसे होगा समाधान…..

Patna : समाधान यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण जिला पहुंचे है. मुख्यमंत्री के सारण दौरे को लेकर बीजेपी ने पर जोरदार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों सारण में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने का काम किया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक सारण में शराबकांड से पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक नीतीश का यह समाधान यात्रा व्यर्थ है. साथ ही उन्होंने कहा कि लाशों के ढेर पर बिहार पुलिस का महकमा अरबपति बन चुका है. मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा कर समाधान करना चाहिए.
विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि सारण में जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मौतों का सौदागर कौन है और सारण की धरती सीएम और डिप्टी सीएम का आखिर कैसे स्वागत करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उस धरती पर गए हैं, जहां चेहरे की शराब से सैकड़ों लोगों के घर उजड़ गया. आज भी कितने लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के बजाय राज्य के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जो पियेगा वह मारेगा. सरकार संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लाशों के ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा अरबपति बन चुका है. मुख्यमंत्री को इस बात की समीक्षा करके समाधान करना चाहिए.
यह भी पढ़े : निर्भीक पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ अशरफ अस्थानवी को भुलाना है असंभव : सिमाब अख्तर
बता दे कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान नहीं बल्कि विकास और शांति में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं. अगर समस्या का समाधान करना हो तो मुख्यमंत्री को लोगों के दर्द को सुनना और समझना होगा. नीतीश कुमार को शराब कांड से पीड़ित जो भी परिवार है उनसे जाकर मुलाकात करनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि सरकार को इतने बड़े नरसंहार की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाएं उसके बाद पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे. तभी मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा सही मायने में सफल होगी. पीड़ितों को मदद नहीं मिली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि यह समाधान यात्रा उनकी विदाई यात्रा बनकर रह जाएगी.