बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं और 12वीं का एग्जाम कैलेंडर……

0
Spread the love

Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटरमीडिएट और दसवीं बोर्ड की परीक्षा का डेट शीट जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय समिति ने अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. जी हां बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कैलेंडर को जारी करते हुए कहा है कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

बता दे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य में इसी महीने से परीक्षा का कार्यक्रम शुरू होगा. सबसे पहले इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर व सैद्धांतिक का 16 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस बीच 8 जनवरी को मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : BJP का जदयू पर तीखा प्रहार, सम्राट चौधरी कहा – जिसके साथ रहेंगे नीतीश, उसकी हार है निश्चित….

आनंद किशोर ने कहा कि बिहार में दसवीं बोर्ड की परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित होगी इसके साथ ही बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. बोर्ड की ओर से सबसे पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर जो तारीखें तय की गई है. वह है 1 से 11 फरवरी तक इसके बाद दसवीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होनी तय हुई है. वहीं इसके पहले हीं इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच ले ली जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अब हर साल राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि STET का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर अगले साल यानी 2023 के फरवरी माह में फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसको लेकर जो भी तिथि तय की गई है वह एक से 14 फरवरी तक होगी. इसके बाद 6 से 24 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही डीएलएड प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *